केबीसी 13 के खास एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर दो स्पेशल गेस्ट सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का स्वागत किया। शो पर सवाल-जवाबों के सिलसिलों के बीच पुरानी बातें याद करने का दौर भी चला। फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाफि से जुड़ी बातें भी हुईं।
वहीं, इसी दौरान जैकी श्रॉफ की मां से जुड़ा एक भावुक किस्सा सामने आया, जिसने अमिताभ बच्चन के साथ-साथ ऑडिएंस को भी रुला दिया। ये भावुक कर देने वाला किस्सा सुनील शेट्टी ने सुनाया। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के एपिसोड की एक क्लिप सामने आई हैं। इस क्लिप में दिख रहा है कि एक्टर सुनील शेट्टी की एक प्री-रिकॉर्डेड क्लिप प्ले हो रही है, जिसमें वो जैकी श्रॉफ द्वारा कही गई एक बात बताते नजर आ रहे हैं। सुनील शेट्टी कहते हैं- ‘बहुत खूबसूरत बात दादा ने कही थी। जब एक रूम की खोली में था और मां खासती थी तो दादा को पता चल जाता था कि मां खांस रही है और जब बड़े घर में गई तो बता नहीं चला मां कब गुजर गई’। यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
इस किस्से को सुनकर अमिताभ बच्चन भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और सुनील शेट्टी भी रो पड़े। बता दें कि जैकी श्रॉफ अपनी मां के बेहद करीब थे और उनका निधन 2014 में स्ट्रोक के कारण हुआ था। वहीं, इस किस्स को याद कर वो भी इमोशनल होते नजर आए। सुनील शेट्टी को रोते देख जैकी ने उनके माथे पर किस किया और अमिताभ बच्चन बोल पड़े कि ‘आज कल के जमाने में बहुत कम मिलती है ऐसी दोस्ती’।
Exploring world