पुलिस का तंत्र विफल पीड़ित ने खुद ढूंढ निकाली अपनी स्कूटी
एसपी के अभियान को लगा झटका, नए तरीके से बालू माफिया कर रहे बालू की चोरी
सरायकेला- खरसावां जिले में बालू चोरी का अनोखा मामला प्रकाश में आया है. जहां बालू कारोबारी चोरी की स्कूटी से राधास्वामी घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर उसे बालू कारोबारियों को बेच रहे हैं.
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बीते 12 अगस्त को हरिओम नगर स्थित एमआइजी फ्लैट के पास से आदित्यपुर थाना से सटे चाय विक्रेता श्याम टी स्टॉल के मालिक का स्कूटी खुद श्याम गोराई के बेटे गोरांगो गोराई ने ढूंढ निकाला. बताया जाता है कि गोरंगो को सूचना मिली थी, कि रायडीह बस्ती में 4- 5 स्कूटी से बालू ढुलाई होती है.
जिसके बाद गोरंगो पहले खुद मौके पर गया और वहां अपनी गाड़ी को देख इसकी सूचना आदित्यपुर थाना पुलिस को दी. आदित्यपुर थाना पुलिस ने इसकी जानकारी आरआईटी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर छापेमारी की. जहां से चोरी की दो गाड़ियों को बरामद किया गया. जिसे पुलिस अपने साथ अपने- अपने थाना ले गई. कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि एक तरफ जिले के एसपी लगातार अवैध बालू खनन और उठाव को लेकर अभियान चला रहे हैं. दूसरी तरफ बालू माफिया बालू के कारोबार के लिए अलग-अलग तरीकों का इजाद कर रहे हैं. वैसे रायडीह बस्ती में बालू का यह खेल सालों से चल रहा है. जिसकी भनक स्थानीय थाना को भी नहीं है. सूत्र बताते हैं कि बस्ती के युवकों द्वारा चोरी की स्कूटी से राधास्वामी घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर बस्ती के सामुदायिक भवन के आसपास डंप किया जाता है जिसे स्थानीय सप्लायरों को बेचा जाता है.
Exploring world