बिहार के सासाराम में आसनसोल- वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में एक युवक वेंडर को अजीब तरीके से पान- मसाला तथा गुटका बेचते देखा गया. आसनसोल से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सासाराम में एक युवक भेंडर को अपने ही गुटका के बारे में नकारात्मक बातें करते हुए गुटका बेचते हुए सुना गया.
वह जोर जोर से चिल्लाता रहा था, कि गुटखा खाओ और कैंसर रोग को बुलाओ. घर के जो नशेड़ी और नालायक है, यहां आकर मेरा गुटका जरूर खरीदें. जिन्हें अपनी जिंदगी से प्यार नहीं है तथा मौत का इंतजार है. वो आए और उनका गुटखा खाए. वह चिल्ला- चिल्ला कर गुटखा लेकर यह कहते हुए बेच रहा है, कि जहर ले लो… जहर ले लो…. गुटखा खाओ और कैंसर रोग से मात्र एक महीना में मर जाओ. अपना दांत काला कर लो, गले का रोग मुफ्त में पाए.
गुटखा बेचने के इस अजीबोगरीब तरीके में आश्चर्य की बात है ये है, कि वह आपने समान की खुद शिकायत करते हुए उसे जहर बताता है. जिसकी रोजी- रोटी उसी गुटखे बेचने से चलती है, लेकिन फिर भी इस गुटखा बेचने वाले की हिम्मत की दाद देनी होगी. जो गुटखा खाने से हानि को चिल्ला- चिल्ला कर यात्रियों को बता रहा है और कह रहा है कि जो भी नालायक है, नशेड़ी हैं, अपने अभिभावक का बात नहीं मानते हैं, जिनको अपनी जिंदगी प्यारी नहीं है, वह मेरा गुटका खाए और दावा है कि एक महीना में कैंसर का रोगी होकर मर जाओ. इस गुटखा बेचने वाले की अजीबोगरीब तरीके को देखकर यात्री भी भौचक रह गए. सासाराम से चंदौली की यात्रा कर रहे यात्री संदीप कुमार गुप्ता कहते हैं कि इस भेंडर की गुटखा को लेकर की जा रही बातें अजीबो- गरीब लेकिन सच है. जो लोगों को सोचने पर मजबूर करती है. गुटखा बेचने वाला युवक सासाराम से चलकर भभुआ रोड स्टेशन पर उतर गया, लेकिन यात्रियों को ट्रेन में इसकी चर्चा करने को छोड़ गया.
रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट
नीचे देखें पूरी वीडियो