आदित्यपुर: जमशेदपुर एनआईटी प्रबंधन पर हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ करने और धार्मिक स्थल के मर्यादा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संतोष मंडल ने आरआईटी थाने में रजिस्ट्रार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है.


शिकायत में संतोष मंडल ने लिखा है कि आरआईटी सर्वेन्ट क्वार्टर के समीप स्थापित हनुमान मंदिर में लगे तैलीय चित्र को संस्थान के कर्मी शशिभूषण द्वारा हटा दिया गया. विरोध बढ़ता देख तस्वीर को मंदिर के निकट फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि फोन पर उन्हें जानकारी दी गई कि रजिस्ट्रार के कहने पर ऐसा किया गया था. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. श्री मंडल ने बताया कि वर्षों से उक्त मंदिर में हनुमान जी की पूजा- अर्चना होते आ रहा है. इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है. उन्होंने संस्थान पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि यही कृत्य विशेष समुदाय द्वारा किया जाता तो क्या सनातनी चुप बैठते ? वैसे संतोष मंडल ने इसकी जानकारी हिन्दू पीठ जमशेदपुर के मुख्य संरक्षक सह विहिप नेता अरुण सिंह को भी दी. मगर, उन्होंने भी मामले में कोई खास रुचि नहीं दिखाई. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आरआईटी पुलिस इस मामले में किया कदम उठाती है.
