सरायकेला/ Pramod Singh आदिवासी हो समाज युवा महासभा, मानकी मुंडा संघ एवं आदिवासी हो समाज महासभा की संयुक्त टीम ने सरायकेला के ईटाकुदुर आखाड़ा टोला, आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र स्थित फुटबॉल मैदान में संपर्क अभियान चलाया.
ग्रामीणों से सामाजिक- आर्थिक सहयोग और आंदोलन में शामिल होने का अनुरोध किया गया.
वहीं फुटबॉल खिलाड़ियों व ग्रामीणों ने समाजिक आर्थिक सहयोग करने के लिए सहमति जतायी. इस मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा, आदिवासी हो समाज महासभा कोषाध्यक्ष सुंदर बानरा, संगठन सचिव कोल झारखंड बोदरा आदिवासी हो समाज युवा महासभा सदर अनुमंडल उपाध्यक्ष आयान सूंडी, संयुक्त सचिव तुराम सुंडी ,रामेश्वर बिरूवा,ओएबन हेम्ब्रम, ग्रामीण विश्वनाथ सोय, राजेश गोडसोरा,श्याम करण गोडसोरा, विकु गोडसोरा, सेलाय कुर्सी, साहब बानरा,शिवा गोप, सुना सोय, विजय सुंडी, अभियान गोडसोरा, गोपाल बानरा, गोरा सोय, चंद्र कुर्ली, जाॅन सुरेन, प्रभु सोय आदि शामिल थे.