Jharkhand Desk इस वक्त जहरखण्ड के जामताड़ा से बड़ी कहबर सामने आ रही है. जहां आसनसोल- पटना रेलखंड पर विद्यासागर रेलवे स्टेशन एवं कासियाटांड़ हॉल्ट के बीच ट्रेन दुर्घटना में दो यात्रियों सहित करीब 12 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक दर्जन से भी ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है. हालांकि शुरुआत में करीब एक दर्जन यात्रियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही थी, मगर रेलवे ने दो के मौत की पुष्टि की है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि केवल दो यात्री थे, जबकि बाकी रेलवे ट्रैक पर घूम रहे थे. मृतकों में एक युवक का नाम मनीष कुमार, पिता तेज नारायण मंडल, निवासी कटिहार बिहार और दूसरे का नाम सिकंदर कुमार, पिता आदिकाल यादव झाझा जमुई बिहार का रहनेवाला बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस- प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. अंधेरा होने की वजह से यात्रियों के मारे जाने या घायल होने के स्पष्ट आंकड़े सामने नहीं आ सके हैं. बताया जा रहा है कि ययशवंत पुरम ट्रेन डाउन लाइन से जा रही थी. इसी बीच ट्रेन में धुंआ उठता देखकर ट्रेन को चेन पुलिंग किया गया. उसके बाद यात्री लाइन की तरफ उतरने लगे. इसी दौरान आसनसोल- झाझा ईएमयू पैसेंजर की चपेट में आने से 12 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए. कुछ घायल अपनी जान बचाकर किसी तरह ट्रेन में सवार होकर यशवंतपुर से चले गए. इधर रेलवे की ओर से बताया गया कि चेन पुलिंग की वजह से ट्रेन को रोका गया. कुछ लोग ट्रैक पार्क कर रहे थे इसी दौरान वे सामने वाली ट्रेन से टकरा गए, हालांकि रेलवे ने अभी दो लोगों के मारे जाने की बात कही है. अंधेरा होने की वजह से यात्रियों के मौत का स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ सका है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.