आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 7 निवासी महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा करने सें मना करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पद्मश्री छुटनी महतो मंगलवार को काली मंदिर पहुंची और दोनों पक्षों से जमकारी लेते हुए आपस में सुलह करा दिया.
बता दें कि बस्ती के कुछ लोगों द्वारा पिछले दिनों महिला के साथ डायन बताकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया था. मामला तब उजागर हुआ जब महिला ने परिवार परामर्श केंद्र बीरबांस में इसकी शिकायत की. इधर, शिकायत मिलते ही पद्मश्री छुटनी महतो भी मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला से उसकी समस्या को जाना.
video
महिला ने बताया कि उसके पति मजदूरी कर जीवन- यापन करते है. वहीं बस्ती के ही काली मंदिर में वह अक्सर पूजा- पाठ करती है. बीते कुछ माह से बस्ती के राजीव झा, अमरेंद्र झा और सुप्रिया यादव समेत अन्य लोगों द्वारा डायन- बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा नहीं करने दिया जाता है. मंदिर में नए पुजारी आए है वो भी पूजा करने से मना करते है. बस्ती के अभिषेक शर्मा और अमरेंद्र झा द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जाती है.
बाईट
पीड़ित महिला
मामले को लेकर पद्मश्री छुटनी महतो ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर फिलहाल सुलह करा दिया गया है. अगर फिर भी महिला के साथ किसी तरह का दुर्ववहार किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बाईट
पद्मश्री छुटनी महतो