आदित्यपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं की संस्था तेजस्वीनी की बैठक संस्था की अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 की निवर्तमान पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड 17 स्थित जेएस टॉवर में संपन्न हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा- परिचर्चा की गई.
मौके पर श्रीमती नीतू शर्मा ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार दिया है कि प्रत्येक पांच वर्ष के बाद हम एक ऐसे जनप्रतिनिधियों चयन करें जो कर्मठ एवं सुयोग्य हो. सभी महिलाएं अपना बहुमूल्य मतदान सोच समझकर करें. भावनाओं में न आकर जाति- धर्म, ऊंच- नीच, गरीबी- अमीरी को दरकिनार करके एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें. हम ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करें जो हमारे वार्ड, जिला और राज्य का विकास करें. हमें वैसा ही जनप्रतिनिधि चाहिए, जो जनता की समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की. इस अवसर पर सेवानिवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती संध्या प्राधन, अमृता कुमारी, नूतन कुमारी, पुनीता ओझा, नीतू सोनी, रुचि कुमारी, पूनम कुमारी, रेखा कुमारी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं.