आदित्यपुर: महिलाओं की संस्था तेजस्विनी महिला संगठन आगामी पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर नगर निगम क्षेत्र या उससे बाहर के भी सरकारी- गैर सरकारी शिक्षिकाओं को सम्मानित करेगी. इस निमित्त शुक्रवार को तेजस्विनी महिला संगठन की अध्यक्ष सह वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
श्रीमती शर्मा ने बताया कि शिक्षक ही हैं जो देश के बच्चों का भविष्य गढ़ने का काम करते हैं. गुरु के बिना मार्गदर्शन हो पाना असंभव है. शिक्षक अपने शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाते हैं. इंसान जब तक जीवित रहता है तब तक उन्हें गुरू के ज्ञान की जरूरत पड़ती है. विद्यार्थी जीवन में बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त एक शिक्षक ही होता है जो कभी गलत मार्ग पर चलने नहीं देता है. हमने निर्णय लिया है कि शिक्षक दिवस के मौके पर सभी तरह की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर सुमन सिंह, अमृता कुमारी, नीता कुमारी, सविता कीर्तनीया, नीतू सोनी, नीतू मिश्रा, लता भारद्वाज, रजनी शुक्ला, सुमा सिंह, नूतन कुमारी, पप्पी नाग, मीरा प्रसाद, मनीष प्रिया, विभा देवी, रेखा सिंह, गुड़िया कुमारी, प्रतिमा देवी, मामूनी देवी, कुंती देवी, पूनम गौड़, अनिमा देवी, रिंकी सिंह सहित तेजस्विनी से जुड़ी अन्य सदस्य मौजूद रहीं.