आदित्यपुर: रविवार को जिला स्वीप कोषांग की ओर से आदित्यपुर नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “हैप्पी वोटर्स ऑन स्ट्रीट” कार्यक्रम चलाया गया. जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का आदित्यपुर नगर वासियों ने जमकर आनंद उठाया.
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहायक समाहर्ता राजन कुमार, नगर आयुक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह, सहायक नगर आयुक्त विपुल सन्नी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की माता श्रीमति मधु चोपड़ा एवं मिस इंडिया रनर अप नेहा मिश्रा ने अपने संबोधन से किया. इस दौरान सभी ने मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को मतदान की अपील की.
कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के पारंपरिक नृत्य “झुमुर” के माध्यम से की गई. इसकी प्रस्तुति आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की स्कूली छात्राओं ने दी. श्रीशासडांसिंग नेशन संस्था से पूजा कुमारी द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति की गई. जूनियर वर्ग के बच्चों ने भी देश भक्ति संगीत पर नृत्य का प्रदर्शन किया. मुख्य आकर्षण में आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग पर सुबह- सुबह बच्चों की स्लो साइकिलिंग रेस, और सीट एंड ड्रॉ ऑन स्ट्रीट रहा. जिसमें स्लो साइकिलिंग रेस में अव्वल वार्ड 14, माझी टोला के कक्षा सात के देवराज सिंह सरदार हुए. वहीं सीट एंड ड्रॉ ऑन स्ट्रीट कार्यक्रम की दो श्रेणी जिसमें एक “पेंट डायरेक्ट ऑन स्ट्रीट” और दूसरा “सीट एंड ड्रॉ ऑन स्ट्रीट” कार्यक्रम में पहले श्रेणी में वार्ड 14 से आए बच्चे जोयना मोइत्रा, नोमिता टुडू और सागर टुडू की टीम ने रोड पर चॉक से कार्यक्रम के थीम “हैप्पी वोटर्स ऑन स्ट्रीट” #votedenechalo को दर्शाया. वहीं दूसरी श्रेणी में कई बच्चों ने सीट एंड ड्रॉ में अपनी हिस्सेदारी दर्ज की. राह चलते अभिभावकों ने भी इस नए तरह के कार्यक्रम में अपने बच्चों को लाकर सीट एंड ड्रॉ ऑन स्ट्रीट में हिस्सा दिलवाया. कार्यक्रम का संचालन निगम के वरीय नगर प्रबंधक अजय कुमार, देवाशीष प्रधान तथा निगम के टैक्स कलेक्टर शशि शेखर संग तेजनारायण, स्पैरो से देवराज महतो और अरविंद भारती ने किया. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में परमार्थ सेवा संस्था के चंदन मोइत्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.