आदित्यपुर: सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार और गम्हरिया सीओ मनोज कुमार मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान की जांच करने नगर निगम के वार्ड 17 पहुंचे. जहां उन्होंने कई घरों में जाकर स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा के साथ पड़ताल की. जिसमें उन्हें अब तक मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कोई कार्य नहीं किए जाने की जानकारी मिली. उन्होंने मौके पर बीएलओ को बुलाया और कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जमकर क्लास लगाई. उन्होंने बताया, कि इस वार्ड में बीएलओ ने मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कोई कार्य नहीं किया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मृत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाना है, बाहर जा चुके मतदाता का नाम ट्रांसफर करना है, नए मतदाता का नाम जोड़ने हैं, एक मतदाता का नाम कई जगह अंकित है उसमें सुधार करना है, लेकिन इस वार्ड के बीएलओ ने ऐसा कुछ नहीं किया है. आज जांच में ये सभी मामले उजागर हुई है, जिसकी रिपोर्ट वे डीसी से करेंगे.

