आदित्यपुर: देशभर में सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी मां शारदे की आराधना की जा रही है. इधर सरायकेला- खरसावां जिले में भी सरस्वती पूजा की धूम रही. आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित स्काई रेसिडेंसी में भी हर साल की भांति इस साल भी स्काई रेसिडेंसी सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से सरस्वती पूजा धूमधाम से आयोजित की गई.

आपको बता दें कि यहां महिलाओं द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है. इसे सोसायटी की माहिकाओं द्वारा की संपन्न कराया जाता है. इस साल भी सोसायटी की माहिकाओं ने बड़े धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. इसे सफल बनाने में विनीता भदानी, ममता सिंह, आशा सिंह, रीना श्रीवास्तव, सुमन सिंह, सरिता देवी, रिंकू सिंह, कुसुम सिंह, सुधा कुमारी, सपना सिंह,रंजीता सिंह, रंजना सिंह, रानी गुप्ता, रंजीता साहू, इंदिरा पांडे, स्वीटी ओबेरॉय, अमृता कुमारी, कविता कुमारी, नेहा कुमारी, वंदना कुमारी, ऋचा अग्रवाल, दीपा खेत्रीवाल, प्रियंका सिंह, मोनिका सिंह आदि जुटी हैं. पूजा में निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा भी शामिल हुई और मां शारदे से सोसाइटी वासियों के सुख- शांति और समृद्धि की कामना की.
