आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आरकेएफएल प्लांट संख्या 5 में यूनियन कर्मचारी और कंपनी प्रबंधन के बीच बोनस को लेकर काफी देर तक वार्ता चली जिसमें 18 प्रतिशत बोनस पर सहमति बनी. इस दौरान कर्मचारियों को कम से कम 18,273 और अधिक से अधिक 60,142 तक बोनस के रूप में प्राप्त होंगे.
विज्ञापन
समझौता वार्ता में यूनियन की ओर से अध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार, उदय शर्मा, रवि सिंह, मोहन मांझी तथा प्रबंधन की ओर से कंपनी के अधिकारी शक्ति सेनापति, बालकृष्ण खेतान , सत्यनारायण खटूआ, नीरज सिंह, दिनेश कुमार वा रणजीत मिश्रा उपस्थित थे.
विज्ञापन