आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 19 निवासी ललित नारायण प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अश्विनी प्रसाद यादव गुरुवार शाम से लापता है. परिजनों ने इस संबंध में आरआईटी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम 5: 40 बजे अश्विनी शेर- ए- पंजाब एचपी गैस के समीप फोर्थ रनर कोचिंग के लिए निकला था. रात 8:30 बजे तक उसके घर आने का समय पार होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढने निकले. हर संभावित जगहों पर खोजबीन करने के बाद भी युवक का कहीं अता- पता नहीं चला. उसके साथ पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं से भी पूछताछ की गई मगर कहीं से भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
युवक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं का छात्र है. उसकी लंबाई 5 फीट 5 इंच. रंग सांवला, बाल छोटे- छोटे हैं. युवक सीमेंट रंग का जैकेट, ब्लू रंग का जींस और हवाई चप्पल पहन कर निकला है.
Reporter for Industrial Area Adityapur