आदित्यपुर: शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय पर पानी को लेकर भाजपाइयों द्वारा किए गए धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह ने फ्लॉप शो करार दिया. मीडिया से बातचीत के क्रम में पुरेन्द्र ने भाजपाइयों से नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए किए गए 10 साल का लेखा- जोखा मांगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त और घटते जनाधार के कारण भाजपाई बौखला गए हैं. यही वजह है कि जनता को गुमराह कर पानी के नाम पर राजनीति करने पर उतर गए हैं.
पुरेन्द्र ने नगर निगम और झारखंड सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन क्षेत्र की जनता को बेहतर तरीके से टैंकर द्वारा जलापूर्ति कर रही है. आदित्यपुर नगर निगम की जनता आज जिस पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है वह बीजेपी की देन है. आज के धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े नेता सामने नहीं आए. यहां तक कि निवर्तमान मेयर भी धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम से गायब रहे, क्योंकि वे जानते हैं कि इसके पीछे बीजेपी के ट्रिपल इंजन की सरकार का हाथ है. यदि समय पर टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज यानी जुस्को को जलापूर्ति का जिम्मा दे दिया गया होता तो आज नगर निगम की जनता को पानी के लिए त्राहिमाम नहीं करना पड़ता. उन्होंने बताया कि वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में नगर निगम और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का खाका तैयार हो चुका है, जो जल्द ही धरातल पर उतरने जा रहा है. आज आदित्यपुर की जनता पूर्व की भाजपा सरकार और नगर निगम के माननियों की वजह से त्राहिमाम कर रही है. चाहे सड़क का मामला हो या सीवरेज ड्रेनेज का मामला. पिछले नगर निगम के कार्यकाल के दौरान कचरा प्रबंधन का भी कोई ठोस इंतजाम नहीं हो सका. आज जब नगर निगम का कार्यकाल समाप्त हो गया है और सरकार लगातार जनहित से जुड़े फैसले ले रही है इससे घबराकर भाजपा जनता को गुमराह कर ओछी राजनीति कर रही है. जनता इसका जरूर जवाब देगी.