आदित्यपुर: जैसे- जैसे नगर निगम चुनाव करीब आते जा रहे हैं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी पुरेन्द्र नारायण सिंह ने जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. हालांकि पिछले साढ़े चार साल से वे जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुड़े रहे हैं और हर जनहित के मुद्दों पर जनता की आवाज बनते रहे हैं.
इसकी लंबी फेहरिस्त है. वहीं जनता का भरपूर समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. अब इसे जनता चुनाव के वक्त किस रूप में लेती है यह तो आनेवाला वक्त तय करेगा. फिलहाल पुरेन्द्र अपने अभियान में जुटे हैं और जनता से जुड़ने का कोई अवसर गंवाना नहीं चाहते हैं.
इसी क्रम में आदित्यपुर ननि वार्ड संख्या 10 के मीरूडीह स्थित राधा कृष्णा मंदिर में बाबा म्यूजिकल ग्रुप, कदमा के कलाकारों द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं झांकी में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे पुरेन्द्र का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जहां पुरेन्द्र ने क्षेत्र की जनता से मिरुडीह को जमशेदपुर के नॉर्दन टाउन के तर्ज पर विकसित करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने मीरूडीह वासियों को एकजुट होकर जन समस्याओं के खिलाफ संघर्ष में सदैव साथ देते रहने की अपील की. उन्होंने लोगों को भगवान कृष्ण की तरह अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नेवालों का साथ देने की भी अपील की.
भगवान श्री कृष्ण के छठी के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में पुरेंद्र नारायण सिंह ने एक सोहर “सोने के कटोरिया में दूध भात, गोदिया कन्हैया पुत हे” गाकर लोगों का खूब मनोरंजन भी किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद एसडी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा उपस्थित थे.
इससे पूर्व 23 और 24 अगस्त को अष्टयाम, 24 अगस्त को दूधनाथ सिंह एवं टीम द्वारा दोपहर से शाम तक सोहर एवं बधाई संगीत, पंडित जी द्वारा श्री कृष्ण भगवान की छठी पूजा एवं शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मंदिर परिसर में महाभोग का वितरण हुआ.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, उपेंद्र प्रसाद, अभिनंदन शर्मा, सुशील कुमार झा, सूरजभान पाल, रवि श्रीवास्तव, विकास कुमार सिंह, भोला सिंह, विमल ठाकुर, मनोज झा, पिंटू मिश्रा, हरिकेश चौबे, रोशन झा, टुनटुन झा सहित अन्य सक्रिय रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन