आदित्यपुर: थाना परिसर के एक कमरे में शुक्रवार को एक 55 वर्षीय अधेड़ अनिल महतो ने कंबल के टुकड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव एवं प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी दलबल के साथ आदित्यपुर थाना पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक को बाहर निकाला उसके बाद आनन- फानन में अनिल महतो को लेकर टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने अनिल महतो को मृत घोषित कर दिया.


घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने बताया कि मृतक़ के खिलाफ सविता महतो नामक महिला ने अपनी सौतेली नाबालिग बेटी को भड़काने का आरोप लगाया था. इसकी पूछताछ को लेकर जांच अधिकारी द्वारा उन्हें थाना बुलाया गया था. बार- बार बुलाने के बाद शुक्रवार को वह थाने आया इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से शिकायकर्ता के नाबालिग बेटी के साथ हुए अश्लील चैटिंग को डिलीट कर दिया था मगर जांच अधिकारी ने उनकी चोरी पकड़ ली और उसके अश्लील चैटिंग को रिकवर कर लिया. भेद खुलने और समाज में बदनामी के डर से मृतक़ ने मौके का फायदा उठाकर एक कमरे में रखे पुराने कंबल के टुकड़े से पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली. वैसे उन्होंने माना कि कहीं न कहीं जांच अधिकारी की भी गलती है. उनके खिलाफ मानवाधिकार आयोग के नियमों के तहत जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है. इधर सूचना पर पहुंचे परिजन मृतक़ के इस कृत्य को जानकर सन्न रह गए. मृतक़ के भाई ने थाने में अपने भाई के आत्महत्या पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जांच अधिकारी पर अपने भाई को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
