आदित्यपुर: झारखंड पुलिस मुख्यालय एवं सरायकेला एसपी के निर्देश पर गुरुवार को आदित्यपुर पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में संचालित शिव नर्सिंग होम एवं आरोग्यम अस्पताल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत मेडिकल जांच से संबंधित धाराओं की जानकारी प्रबंधन के अधिकारियों, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई.

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नए कानून की जानकारी के अभाव में अस्पताल प्रबंधन एवं मरीज अज्ञानतावश गलती कर बैठते हैं जिससे दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य नए कानून के जरिये पीड़ितों को कैसे न्याय मिले इसकी जानकारी दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को दो नर्सिंग होम में यह अभियान चलाया गया.
