आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी राजन कुमार के एक्शन का असर दिखने लगा है. जहां पुलिस ने मुस्लिम बस्ती इमामबाड़ा के समीप से एक नाबालिग सहित दो युवकों को 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा, इनके पास से एक मोटरसाइकिल JH05CN- 4079 भी बरामद किया. दोनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्त में आए एक युवक का नाम शेख मुबारक बताया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उनके रहते थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धंधा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर बस्ती- बस्ती में पुलिस चौकी खोल देंगे, मगर ब्राउन शुगर बिकने नहीं देंगे. उन्होंने ब्राउन शुगर कारोबारियों को सख्त नसीहत देते हुए कहा, कि या तो धंधा बंद कर दें या इलाका छोड़ दें. थाना प्रभारी ने कहा तबतक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक इलाके से ब्राउन शुगर का कारोबार बंद नहीं हो जाए. बता दें कि प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार थाना प्रभारी मिले अतिरिक्त फोर्स के साथ नियमित रूप से बस्ती- बस्ती सड़क- सड़क और चौक चौराहे में गश्ती करते देखे जा रहे हैं. यह सफलता उसी की एक कड़ी है.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)