आदित्यपुर/ Muskan सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के माझीटोला संजय नगर से 72 बोतल नकली शराब के साथ तस्कर चरण पाल महंती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि बुधवार को वरी पदाधिकारियों को संजय नगर माझी टोला निवासी चरण पाल नामक व्यक्ति अपने घर पर नकली विदेशी शराब का कारोबार करता है. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन किया गया. जिसपर अग्रिम कार्यवाई करते हुए. संजय नगर माझी टोला में चरण पाल के घर दबिश दी गई.
तलाशी के क्रम में कमरे से अलग- अलग ब्रांडों के 72 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब, पानी की बोतलें वगैरह बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में संचालित विदेशी शराब की दुकानों के मिलीभगत से स्लम बस्तियों में अवैध शराब भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है. लाइसेंसी दुकानदारों के सांठगांठ से शराब माफिया स्लम बस्तियों में विदेशी शराब को मिलावट कर उसे ग्राहकों को परोसते हैं, जिससे उनके बीमार होने का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि ऐसे अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.
उत्पाद विभाग की भूमिका पर उठ रहे सवाल
ऐसे शराब के ठिकानों के संचालन को लेकर उत्पाद विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. खानापूर्ति के नाम पर उत्पाद विभाग कार्रवाई करती जरूर है, मगर इस तरह के अवैध शराब के ठिकानों पर कभी भी कार्रवाई नहीं करती है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि शराब के इस खेल में कहीं न कहीं उत्पाद विभाग की मिलीभगत भी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur