आदित्यपुर: नगर निगम की जनता के लिए साल 2024 कोई खास नहीं रहा. पिछले वर्ष नगर निगम अंतर्गत जलापूर्ति के लिए ना तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ही शुरू हो पाया और ना ही यहां के रेलवे स्टेशन को ही अपग्रेड किया जा सका. हालाकि आदित्यपुर के सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के प्रयास से आदित्यपुर की समस्याओं को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करवाया गया था.
नए साल में आदित्यपुर के लोगों को मिल सकती है खुशियां
जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि नया साल 2025 आदित्यपुर वासियों के लिए खुशियों भरा हो सकता है. नए वर्ष में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में वृहद जलापूर्ति योजना को शुरू किया जाएगा जिससे 55 हजार परिवार के घर तक नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा.इसके साथ आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को बी कैटेगरी में अपग्रेड करते हुए जनता के लिए चालू करा दिया जाएगा. इसके साथ ही आदित्यपुर में वाटर ट्रीटमेंट का काम जोरों शोरों से चल रहा है, नए साल में उसे भी चालू कराकर यहां के लोगों की पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा.