आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. इधर सोमवार को वार्ड- 2 में पानी को लेकर मारपीट की घटना हुई है जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. घटना सतबोहनी जमालपुर की बताई जा रही है.
विज्ञापन
बता दे कि नगर निगम की ओर से यहां डीप बोरिंग कराई गई है. इसकी देखरेख का जिम्मा विजय कुमार नामक युवक को दी गयी है. विजय कुमार ने बताया कि हर दो घंटे में मोटर चलाकर टंकी भरते हैं. आज अज्ञात दबंग प्रवृत्ति के लोग जबरन उससे चाबी लेने पहुंचे और मारपीट कर दिया. उसने बताया कि जिसने मारपीट की है उसे वह नहीं जानता है. सभी लाइन लगकर पानी लेते हैं और वह बगैर लाइन लगे पानी लेना चाहता था. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विज्ञापन