आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 33 के बंतानगर सी जोन स्थित सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर पर स्थानीय माहिकाओं ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए शनिवार को उप नगर आयुक्त से शिकायत की जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने केयरटेकर को काम से हटाते हुए जांच का आदेश दिया है.

शिकायत लेकर पहुंची एक महिला ने बताया कि केयरटेकर अक्सर शौचालय का उपयोग करने पर दबंगई दिखाता है. खुद नगर निगम का कचरा गाड़ी चलाता है और शौचालय में सपरिवार रहता है जिसे वह निजी संपत्ति के रूप में प्रयोग करता है. मनमाने तरीके से पानी चलाता है और शौचालय का ताला खोलता है. विरोध करने पर अभद्रता पर उतारू हो जाता है. एक युवती ने बताया कि आज सुबह शौच के लिए गयी थी. केयर टेकर ने पानी नहीं होने पर मोटर चलाने कहा जिसपर केयरटेकर भड़क गया और दबंगई दिखाते हुए उसके प्राइवेट पार्ट पर धक्का देकर बाहर कर दिया.
इधर मामला संज्ञान में आते ही उपनगर आयुक्त ने तत्काल केयरटेकर को काम से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं. बता दे कि जनप्रतिनिधि विहीन नगर निगम के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मानवीय संवेदनाओं को भूल चुके हैं. आलम ये हो चला है कि अब सफाई कर्मी और चालक भी जनता को दो कौड़ी का इंसान समझने लगे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह कमजोर प्रशासक का होना है. प्रशासक कभी भी जमीनी मुद्दे पर कार्रवाई करते नहीं देखे गए. उन्हें जनता और जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है.
