आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 की जनता प्रचंड गर्मी में भीषण जल संकट से जूझ रही है. वार्ड में नगर निगम की ओर से स्थापित डीप बोरिंग पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है.
वहीं स्थानीय पार्षद मामले में चुप्पी साधे रखा हैं. आलम ये है कि जनता बूंद- बूंद पानी के लिए दबंगो के रहमोकरम पर निर्भर है.
इसको लेकर शनिवार को टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती और कांग्रेसी नेता रमेश बलमुचू ने आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया.
इसकी जानकारी देते हुए टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती ने बताया, कि दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने अवैध तरीके से पाइप के जरिए घरों में कनेक्शन ले लिया है. मेयर ने इसे गंभीर मामला बताया और तत्काल पार्षद को इस समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया.