आदित्यपुर: नगर निगम के पूर्व पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रशासक आलोक कुमार दुबे से मिला. इसमें वार्ड 4 की पूर्व पार्षद मनोरमा देवी, वार्ड 6 की पूर्व पार्षद ममता बेज, वार्ड 15 के पूर्व पार्षद डॉक्टर नथुनी सिंह, वार्ड वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा एवं 22 के पूर्व पार्षद सुधीर कुमार सिंह शामिल थे.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक को एक संयुक्त मांग पत्र भी सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर पूर्व पार्षदों ने प्रशासक से नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान कराने की मांग की.
देखें video
मीडिया से बातचीत करते हुए वार्ड 15 के पूर्व पार्षद दो नथुनी सिंह ने बताया कि नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हुआ है नगर निगम क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. स्ट्रीट लाइट सड़क और नालियों का प्रॉपर तरीके से रखरखाव नहीं हो रहा है. बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. कुछ वर्ड बाढ़ प्रभावित जॉन के रूप में चिन्हित है. प्रशासक से मिलकर उन सभी समस्याओं से अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासक ने सभी पूर्व पार्षदों को भरोसा दिलाया है कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर 15 दिनों के भीतर समाधान कराया जाएगा. वहीं कुछ समाजसेवकों द्वारा पूर्व के बोर्ड बैठकों के पारित प्रस्तावों का नगर निगम द्वारा टेंडर निकाले जाने का श्रेय लेने को पॉलिटिकल स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है, मगर जनता सब समझती है. हमारा कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी हम जनता के बीच हैं और उनके साथ जुड़े हैं. उनके हर सुख- दु:ख में हम अपने स्तर से समाधान कराते हैं.
बाईट
वहीं पूर्व पार्षद ने बताया कि उनके कार्यकाल में 15 वें वित्त आयोग से बनने वाले सड़क और नाले के लंबित प्रस्ताव से भी प्रशासक को अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि प्रशासक ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उक्त सड़क और नाले का टेंडर निकाला जाएगा.
नथुनी सिंह (पूर्व पार्षद- वार्ड- 15)
इधर वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने एकबार फिर से प्रशासक से जयप्रकाश उद्यान से होकर लक्ष्य अपार्टमेंट तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग उठाई. उन्होंने प्रशासक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यदि समय रहते उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जाता है तो वन विभाग से मिला एनओसी रद्द हो जाएगा. इससे बड़ी आबादी प्रभावित होगी. काफी संघर्षों के बाद उक्त सड़क बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. वहीं पूर्व पार्षद ने पिछले कार्यकाल के बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से छोटा खरकाई पुल पर जाली लगाने के प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद भी अब तक जाली नहीं लगाए जाने को लेकर प्रशासक का ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर प्रशासक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. साथ ही छोटा खरकाई पुल पर जाली लगाने का काम भी शुरू कराया जाएगा.
बाईट
नीतू शर्मा (पूर्व पार्षद- वार्ड- 17)
इधर प्रशासक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया है और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम जन समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है और जनप्रतिनिधियों के बगैर भी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है.
बाईट
आलोक कुमार ( प्रशासक- आदित्यपुर नगर निगम)