आदित्यपुर: नगर निगम प्रशासन वार्ड दो स्थित सनराइज एनक्लेव पर दूसरा जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है. इसबार निगम द्वारा एसपीटी प्लांट नहीं बनाने के मामले में जुर्माना लगाने की तैयारी की गई है. मालूम हो कि दो माह पूर्व उप नगर आयुक्त ने सड़क पर पानी बहाने के आरोप में 6 लाख रुपए का जुर्माना ठोका था. दो माह बीत जाने के बाद भी बिल्डर द्वारा जुर्माना नहीं भरा गया है.


विज्ञापन
नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने बताया कि सरकारी राजस्व के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बार- बार समझाने के बाद भी बिल्डर द्वारा मनमानी किया जा रहा है जिससे न केवल नगर निगम के बायलॉज का उल्लंघन हो रहा है बल्कि सरकारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. वहीं सोसायटी का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण आम लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतें हो रही है.

विज्ञापन