गम्हरिया/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के अधीन गम्हरिया बाजार में बुधवार को नगर निगम का डंडा चला. जहां नगर निगम की टीम ने प्राचीन शीतला माता मंदिर के इर्द- गिर्द लगने वाले मीट- मुर्गा दुकानदारों को जबरन खाली कराया. साथ ही उन्हें नोटिस थमाते हुए अविलंब मंदिर के परिधि से अलग हटकर दुकान लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद मीट- मुर्गा कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दे कि इंडिया न्यूज़ वायरल ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और मंदिर के इर्दगिर्द लगने वाले मीट- मुर्गा की दुकानों को हटाने की कवायद में जुट गई है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या नगर निगम प्रशासन मंदिर के परिधि में तय मानक के हिसाब से मीट, मछली, मुर्गा, अंडा और शराब दुकानों को हटाने के नियम कायदे के अनुरूप इन मुर्गा कारोबारियों को हटाने में सफल हो पाती है ? या महज यह एक खानापूर्ति बनकर रह जाता है.
*क्या कहा सिटी मैनेजर ने*
अभियान का नेतृत्व कर रहे आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने दूरभाष पर बताया कि फिलहाल सभी मीट- मुर्गा दुकानदारों को एहतियात के तौर पर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचना भी प्रसारित कराए जा रहे हैं. उसके बाद वरीय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में इन दुकानदारों को हटाया जाएगा.
*मंटू दुबे ने जताया प्रशासक का आभार; बताया साहसिक पहल*
बता दे कि शीतला माता मंदिर के इर्द-गिर्द लगने वाले मीट- मुर्गा दुकान को लेकर गौ रक्षा दल सिंहभूम प्रभाग के अध्यक्ष मंटू दूबे ने आवाज उठाई थी. उन्होंने इसको लेकर कई बार नगर निगम के प्रशासक को भी अवगत कराया. अंततः बुधवार से नगर निगम प्रशासन इस अभियान में जुट गया है. श्री दुबे ने नगर निगम के प्रशासक के प्रति आभार जताते हुए इसे एक साहसिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से मीट- मुर्गा कारोबारियों ने मंदिर को अपवित्र कर रखा है. उनके व्यवहार की वजह से माताएं- बहने मंदिर नहीं आती है. मंदिर की पवित्रता अशुद्ध हो चुकी है. इसको लेकर कई बार प्रयास भी किए गए मगर किसी ने मीट- मुर्गा कारोबारियों के मनमानी पर हाथ डालने की हिमाकत नहीं की. वर्तमान प्रशासक ने यह एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसका जिसकी हम सराहना करते हैं. उन्होंने नगर निगम प्रशासन से धार्मिक स्थल के लिए तय मानक के अनुरूप मीट- मुर्गा दुकानों को हटाने की अपील की है.