विज्ञापन
चक्रवाती तूफान यास से निपटने को लेकर आदित्यपुर नगर निगम अलर्ट मोड पर है. निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों के लिए विशेष रूप से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत नगर निगम प्रशासन के आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से क्षेत्र के लोगों के लिए 25 मई से लेकर 28 मई तक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं.
विभाग की ओर से आम लोगों की जान माल की रक्षा हेतु वैसे मकान मालिक जो कच्चे मकानों झुग्गी झोपड़ियों पुराने एवं जर्जर हो चुके मकानों में निवास करते हैं, उन्हें अपने पड़ोसी, रिश्तेदार, सरकारी सुरक्षित भावनों में आश्रय लेने का निर्देश जारी किया गया है. ताकि परिवार सहित माल- मवेशी इत्यादि की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
जिसके लिए सिटी मैनेजर अंबुज कुमार सिंह ( 87899 34205) निखिल किरण ( 9661 800337) लेभांशु कुमार (8473868856) एवं कनीय अभियंता रितेश कुमार सिन्हा (8540830284) की प्रतिनियुक्ति की गई है. निगम प्रशासन की ओर से किसी भी आपात स्थिति में इन पदाधिकारियों से संपर्क करने की अपील की गई है.
भाई संभावित चक्रवात को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से चक्रवात से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जाए एवं चक्रवात के दौरान नागरिकों को आवश्यक राहत पहुंचाने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
इसके तहत आदित्यपुर नगर निगम के तटीय इलाके, झुग्गी- झोपड़ियों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संभावित चक्रवात को देखते हुए पेयजल स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर एवं विद्युत प्रमंडल आदित्यपुर से विशेष अनुरोध किया गया है, कि चक्रवात के दौरान नागरिकों को पेयजल एवं विद्युत की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
वहीं नगर निगम के सभी नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक एवं अभियंताओं को अपने अपने आवंटित वार्डों में सतत निगरानी रखने एवं नागरिकों को आवश्यक राहत उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है.
निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी सामुदायिक भवनों को आपदा के समय राहत शिविर के रूप में उपयोग करने हेतु खुले रखने का निर्देश नगर प्रबंधकों को दिया गया है. चक्रवात के दौरान वृक्षों, होर्डिंग्स इत्यादि के गिरने के कारण अगर कहीं यातायात बाधित होने की स्थिति में स्वास्थ्य शाखा को अविलंब वृक्ष आदि अवरोधों को हटाकर यातायात सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है.
परिवहन शाखा को निर्देश दिया गया है, कि दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर एवं दो छोटे वाहनों को 24 घंटे आपात स्थिति के लिए इंधन, मजदूर एवं ड्राइवर के साथ तैयार रहना है. वहीं जलापूर्ति शाखा को निर्देश दिया गया है, कि छः टैंकरों में पानी भर कर किसी भी आपात स्थिति में आपूर्ति हेतु तैयार रखें.
निगम कार्यालय में चक्रवात के दौरान सूचनाओं का आदान प्रदान करने हेतु नियंत्रण केंद्र के नोडल पदाधिकारी के रूप में सिटी मैनेजर अंबुज कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है.
वही इनके सहयोग हेतु निखिल किरण, विभांशु कुमार एवं मयूर गहलोत को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी को आपस में समन्वय स्थापित कर राहत कार्य सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
सभी सफाई एवं चालक संवेदकों को जरूरत के वक्त सफाई कर्मी एवं चालकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. शिविर में आवश्यकता अनुसार प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया किए जाने को लेकर सिटी मैनेजर निखिल किरण की प्रतिनियुक्ति की गई है. विभाग की ओर से आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 1, 11, 12 एवं 13, 15, 17, 18, 28, 33, 34 एवं 35 को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है.
इसके तहत वार्ड 1 के लिए गुरुकुल केंद्र, वार्ड 11 के लिए मध्य विद्यालय भाटिया एवं सामुदायिक भवन भाटिया, वार्ड 12 एवं 13 के लिए नव प्राथमिक विद्यालय सालडीह, वार्ड 15 के लिए न्यू मध्य विद्यालय आदित्यपुर, वार्ड 17 के लिए सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर, वार्ड 18 के लिए आवास बोर्ड कार्यालय आदित्यपुर, वार्ड 28 के लिए कला निकेतन स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय पथ संख्या 5 आदित्यपुर- 2, वार्ड 33 के लिए नव प्राथमिक विद्यालय बनतानगर, वार्ड 34 के लिए सामुदायिक भवन और वार्ड 35 के लिए कुलपटांगा मध्य विद्यालय में राहत शिविर बनाने का निर्देश दिया गया है.