आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न भूमिगत काम करने वाली एजेंसियों की आपसी प्रतिद्वंद्विता से गैल गैस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बताया जा रहा है कि गेल गैस द्वारा बिछाए गए पूर्ण रूप से टेस्टिंग की गयी गैस की पाइप लाइन को विभिन्न एजेंसियों द्वारा जगह- जगह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
हैरानी की बात तो यह है कि गैल गैस द्वारा गैस लाइन बिछाकर उस पर चेतावनी पट्टी बिछायीं गई थी, साथ ही ऊपरी सतह पर मार्कर लगाए गए थे, बावजूद इसके अन्य एजेंसियों द्वारा जेसीबी मशीन से गैस लाइन को पूरी तरह से उखाड़ फेंक दिया गया. बता दें कि यदि इन लाइनो में गैस की सप्लाई चालू होती तो बहुत बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना हो सकती थी.
सीवरेज- ड्रेनेज, जलापूर्ति और विद्युतीकरण के कार्यों में लगी एजेंसियो द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अब तक क़रीब 12 से 16 किमी एरिया में बिछाए गए गैस लाइन के साथ जलापूर्ति, टेलीफोन और पावर लाइनो को भी भारी नुक़सान पहुंचाया गया है. गेल गैस ने जनहित में प्रशासन से मांग की है कि सारे एजेंसियों का आपस में पूरी तरह तालमेल सुनिश्चित किया जाय, किसी भी एजेंसी द्वारा कोई भी भूमिगत कार्य करने से पूर्व गैल गैस को मार्कर पर दिए गए नम्बर पर पहले सूचित किया जाना चाहिए, जिस से आम जनमानस को सुरक्षित और तनाव मुक्त वातावरण प्राप्त हो सके.
विज्ञापन
विज्ञापन