आदित्यपुर: नगर निगम की ओर से लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है. बुधवार को निगम के विजिलेंस टीम द्वारा आदित्यपुर मार्केट , बनता नगर एवं एनआईटी के आस पास के दुकानों में छापामारी की गई और लगभग 25 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया.

इसी उद्देश्य से चल रहे वृहद जन जागरूकता अभियान के तहत आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने नगर निगम क्षेत्र के मैरिज हॉल, होटल एवं ढाबा के संचालकों को निर्देश जारी कर कहा है कि अगर किसी भी तरह के प्लास्टिक से बनी फूल के डेकोरेशन या अन्य प्लास्टिक से बनी सामग्री शादी समारोह के दौरान पकड़ी जाएगी तो शादी करने वाले लोगों के साथ साथ मैरेज हॉल संचालक पर भी 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. अपर नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश जारी किया कि मैरेज हॉल एवं होटलों के संचालक हर हाल में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करे एवं वैकल्पिक सामग्री जिसमे बायोडिग्रेडेबल मैटेरियल से बने समानाओ का इस्तमाल सुनिश्चित करे.
