सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के नए भवन के विरोध की चिंगारी अब नगर निगम में ही सुलगने लगी है. बता दें कि पिछले दिनों आरआईटी के जागृति मैदान में करीब 30 करोड़ की लागत से नगर निगम के नए भवन बनाने को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया था.
साथ ही इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है. झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से स्वीकृति मिलते ही मिट्टी जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हालांकि नगर निगम के इस फैसले पर सामाजिक और राजनीतिक संगठन दो खेमे में बैठ गए हैं.
कोई नगर निगम के फैसले से खुश है, तो कोई विरोध जता रहा है. हालांकि ज्यादातर लोग नगर निगम के फैसले पर विरोध जता रहे हैं. आपको बता दें, कि नगर निगम के नए भवन का प्रस्ताव आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान में बनने का है. जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पहले तो सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विरोध जताया, मगर अब नगर निगम के अंदर खाने में भी विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. गुरुवार को आदित्यपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में करीब 22 पार्षदों ने गुप्त बैठक कर नगर निगम के इस प्रस्ताव का विरोध करने का निर्णय लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादा परेशानी में गम्हरिया क्षेत्र के पार्षद दिखे. पार्षदों ने बैठक कर नगर निगम में अफसरशाही के विरोध में आवाज मुखर करने का निर्णय लिया. बैठक के बाद पार्षदों ने बताया, कि बगैर बोर्ड बैठक ने प्रस्ताव लाए नगर निगम के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कराना पार्षदों का अपमान है. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त से आपत्ति दर्ज कराएगा.