आदित्यपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य भर में चलाए जा रहे “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31 में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन राम मंदिर, आदित्यपुर में किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय वार्ड पार्षद ने किया. शिविर में कुल 400 नागरिकों ने हिस्सा लिया एवं कुल 156 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 38 आवेदन निष्पादित कर दिए गए. शिविर में राशन कार्ड के लिए 33 एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 71 आवेदन आए. शिविर में 21 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लिया. साथ ही 16 लोगों ने ई- निबंधन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर प्रबंधक अनंत खालको, निखिल किरण, सिटी मिशन मैनेजर मणि मुकुट सोरेन, टैक्स कलेक्टर शशि शेखर, सामुदायिक संगठनकर्ता सत्यम भरद्वाज, ललिता महतो एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

