आदित्यपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य भर में चलाए जा रहे “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31 में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन राम मंदिर, आदित्यपुर में किया गया. जिसका उद्घाटन स्थानीय वार्ड पार्षद ने किया. शिविर में कुल 400 नागरिकों ने हिस्सा लिया एवं कुल 156 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 38 आवेदन निष्पादित कर दिए गए. शिविर में राशन कार्ड के लिए 33 एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 71 आवेदन आए. शिविर में 21 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लिया. साथ ही 16 लोगों ने ई- निबंधन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर प्रबंधक अनंत खालको, निखिल किरण, सिटी मिशन मैनेजर मणि मुकुट सोरेन, टैक्स कलेक्टर शशि शेखर, सामुदायिक संगठनकर्ता सत्यम भरद्वाज, ललिता महतो एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण