आरआईटी: कहते हैं न जब खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान. कुछ ऐसा ही नजारा सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 स्थित महावीर नगर में देखने को मिला. जहां कौशल सिंह के घर पर लग रहे मोबाईल टॉवर के विरोध में बस्ती के दर्जनों लोग एकजुट होकर जुटे. पुलिस, नगर निगम, एसडीओ और उपायुक्त दरबार तक अपनी फरियाद लगयी, मगर कहीं से काम रोकने का आदेश नहीं मिला.
नगर निगम की विजिलेंस टीम भी मौके पर मौजूद रही और टीम में मौजूद अधिकारी तमाशबीन बन चुपचाप सबकुछ देखते रहे. कौशल सिंह के परिवार की महिला सदस्य अकेली पूरे बस्ती वासियों पर भारी पड़ी.
देखें video
अब इसके पीछे किसका सह है ये तो हम नहीं बता सकते, मगर लोगों के मुंह से बड़े- बड़े रसूखदारों के साथ कौशल सिंह के घरेलू सम्बंध होने की बात करते सुने गए. वैसे वार्ड पार्षद स्वर्गीय राजमणि देवी के निधन के बाद से यहां वार्ड पार्षद का स्थान रिक्त पड़ा है और यहां की जिम्मेदारी मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव संभाल रहे हैं. ऐसी बात नहीं है, कि विरोध के सुर मेयर के कानों तक नहीं पहुंची होगी. अब सवाल यह उठता है कि एक परिवार के लिए मेयर दर्जनों परिवार की फरियाद को आखिर नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं ? बहरहाल निगम और जिला प्रशासन को ऐसे संवेदनशील मामलों में पहल करने की जरूरत है.