आदित्यपुर: ड्रग क्वीन डॉली परवीन पर हुए जानलेवा हमले के बाद आदित्यपुर पुलिस एक्शन मोड पर है. थाना प्रभारी राजन कुमार के निर्देश पर बस्ती में दो पालियों में डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों की तैनाती बस्ती में की गई है, जो नियमित अंतराल पर बस्ती के संकीर्ण गलियों से लेकर कोने- कोने की खाक छानते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान संदिग्धों की जमकर क्लास लग रही है. पुलिस के खौफ को देखते हुए ब्राउन शुगर के कारोबारियों ने अपना ठिकाना बदल लिया है. ये ऐसे लोगों को आगे कर रहे हैं जिसपर पुलिस को शक न हो. ये शौच के बहाने रेलवे ट्रैक पार कर आरआईटी क्षेत्र में प्रवेश कर उधर सप्लाई कर रहे हैं. हालांकि वे चिन्हित कर लिए गए हैं.
थाना प्रभारी राजन कुमार भी हर घंटे बस्ती में पहुंचकर अपने जवानों एवं अधिकारियों की हौंसलाफ़जई करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब या तो बस्ती से ब्राउन शुगर का कलंक मिटेगा या ब्राउन शुगर के कारोबारी मिटेंगे. जबतक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं.
देखें video
बता दें कि बीते रविवार को ड्रग क्वीन डॉली परवीन को उसके भाई और भतीजों ने पैसों की लेनदेन को लेकर गोली मार दी थी. इस हमले में डॉली गंभीर रूप से घायल हुई है. उसका ईलाज रांची के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. बता दें कि डॉली अभी हाल में ही जमानत पर बाहर आयी है. उसका पति कादिम खान उसके भाई शाबिर हुसैन के हत्या के आरोप में जेल में है, जबकि अन्य तीन देवर अभी भी सलाखों के पीछे है. इधर डॉली पर हमले के बाद उसके बेटों ने बदला लेने की बात कही है इसको लेकर पुलिस चौकन्नी है. वैसे पुलिस इस मामले में डॉली की मां और दो भाभियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.