सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड- 20 में आदित्यपुर थाना से सटे तहसील कचहरी के समीप सरकारी शराब ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाओं के गुरुवार को आदित्यपुर थाना प्रभारी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा.
सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर महिलाओं ने घनी आबादी के बीच शराब दुकान खोले जाने का विरोध जताया. महिलाओं ने बताया कि पूर्व से ही उक्त इलाका ब्राउन शुगर के हब के रूप में कुख्यात हो चुका है. घनी आबादी के बीच में शराब दुकान खुलने से इसका व्यापक दुष्प्रभाव पड़ेगा. महिलाओं ने बताया कि आए दिन शराब दुकान के बाहर मजमा लगता है, और शराबियों द्वारा अश्लील भाषाओं का प्रयोग किया जाता है. यहां तक कि शराबी आपस में मारपीट भी करते हैं. जिससे महिलाओं एवं युवतियों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. युवाओं पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. शराब दुकान से 100 मीटर की दूरी पर दुर्गा मंदिर, कन्या मध्य विद्यालय और तहसील कचहरी, बिजली विभाग का कार्यालय के अलावा घनी आबादी है. इसके अलावा मुस्लिम बस्ती आने- जाने का मुख्य रास्ता भी यही है. विरोध कर रही महिलाओं ने शराब दुकान खोले जाने के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर निजी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से लाइसेंस निर्गत कराया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने महिलाओं की मांग को जायज बताया और कहा इसके लिए उत्पाद विभाग के साथ पत्राचार किया जाएगा. साथ ही वरी पदाधिकारियों को भी सूचित करने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय उत्पाद विभाग और जिले के उपायुक्त को लेना है.