आदित्यपुर: शनिवार की सुबह सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत हरिओम नगर नाले से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. नाले में शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आदित्यपुर थाने को दी. जहां सूचना पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस ने नाले से शव रेस्क्यू कराया, उसके बाद कागजी कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने भी युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. सवाल यह उठता है कि आखिर युवक है कौन और यहां पहुंचा कैसे. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है, कि शव पुराना है उसे लाकर यहां फेंका गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन