आदित्यपुर/ Bipin Varshney नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रविवार को झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संस्था के कार्यालय आदित्यपुर मार्ग संख्या 32 में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के सह जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने की.
बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम, गेल द्वारा अंडरग्राउंड गैस सप्पलाई सिस्टम इत्यादि के कार्य पर असंतोष जताया गया. बताया गया कि हर वार्ड की आम जनता परेशान है. इस वर्ष गर्मी प्रारम्भ हो चुकी है, लेकिन नगर निगम अबतक पेयजल समस्या के समाधान के लिए कोई योजना तैयार नहीं कर सकी है.
वार्ड 27, तो पूरी तरह ड्राई जोन है.
संस्था की मांग है कि.. तत्काल प्रभाव से हर वार्ड में दो- दो हजार के दो एवं तीन- तीन हजार के दो- दो पानी के टैंकर उपलब्ध करायी जाए, ताकि गली- गली. तक पानी पहुंच सके.
वार्ड 17 में कम से कम 6 पानी का टैंकर उपलब्ध करायी जाए, जिसमें 12 हजार का एक, दो- दो हजार के तीन एवं तीन- तीन हजार के दो टैंकर उपलब्ध करायी जाए.
वहीं संस्था ने विद्युत विभाग से आदित्यपुर में लोड शेडिंग बंद करने की मांग की है. बताया गया कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू आदित्यपुर से जाता है तो सबसे उत्तम बिजली आपूर्ति भी होने चाहिए. जलापूर्ति योजना काफी लेटलतीफ है, सरकार पूरी नाकत से योजना को अविलम्ब पूरा करने की मांग की गई. बैठक में बिष्टुपुर मुख्य सड़क, पीएम मॉल, खरकई पुल से लेकर गम्हरिया तक सड़क पर’, अतिक्रमण कर लगाये गये ठेले, पार्किंग को सख्ती से हरायाने की मांग की गई.
ये रहे मौजूद
बैठक में संस्था के सचिव सुनील कुमार स्वाई, उपसचिव कृष्णा जी प्रसाद, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार साव, प्रवक्ता डीएन ओझा, मनोज कुमार प्रताप नारायण मौर्य, दिवेश कुमार इत्यादि उपस्थित हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur