आदित्यपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में देश भर में आक्रोश व्याप्त है. जगह- जगह मृत आत्माओं की शांति को लेकर कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. साथ ही श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा की ओर से आदित्यपुर आकाशवाणी चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.


इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कहा की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए घटना में केवल भारतीय ही नहीं बल्कि इटली एवं इजरायल के नागरिक भी हताहत हुए हैं इसलिए यह मामला भारत के अलावे पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन चुका है. इस घटना के बाद पूरी दुनिया में शांति चाहने वाले देशों को आतंकवाद के खिलाफ कड़े एवं ऐतिहासिक निर्णय लेना ही होगा. देशहित में कड़े कार्रवाई की व्याकुलता 140 करोड़ जनता को है. उन्होंने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस घटना के खिलाफ ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए तभी सम्मानित नागरिकों की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने सभी शहीद नागरिकों को उचित सम्मान एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
मौके पर संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी, मोर्चा के उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाईं, सचिव पूर्व पार्षद पांडी मुखी एवं नीतू शर्मा, सचिव अनिल कुमार, अधिवक्ता डीएन ओझा, मदन सिंह, सुनील कुमार न्यूटन, लक्षमण प्रसाद, महेंद्र सेन, समरेंद्र नाथ तिवारी, बिजली मैती, ज्योति रानी, सुनील सिंह सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे.
