आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 6 स्थित बालाजी कृष्णा इंजीटेक में बुधवार को अचानक आग लगने से कंपनी में काम कर रहे करीब सात मजदूर बुरी तरह से झुलस गए है. सभी मजदूरों को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में ललन सिंह, सोमा जामुदा, दिलीप मुर्मू, अजय टांडी, सावन सोरेन, श्रीराम तापे व एक अन्य शामिल हैं
सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के हीट ट्रीटमेंट मशीन के तेल डालने के दौरान अचानक चिंगारी भड़की और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसकी जद में कंपनी में काम कर रहे सात मजदूर आ गए. वही इस अगलगी से कंपनी को भी भारी नुकसान होने का अनुमान है. कंपनी के अकाउंटेंट ने बताया कि हीट ट्रीटमेंट मशीन में तेल डालने के दौरान यह हादसा हुआ है सभी मजदूर सुरक्षित हैं. सभी का टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.