आदित्यपुर (Kunal kumar) रविवार देर रात सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टोल ब्रिज के निकट अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. जहां बाईक सवार JH05BQ- 1612 और इनोवा कार संख्या BR09PE- 6969 सवार दो युवक आपस में उलझ पड़े. इनोवा सवार युवक दीपू मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार आरआईटी के रहनेवाले बताए जा रहे हैं, जबकि बाईक सवार ने खुद को पूर्वी सिंहभूम के एसपी का रीडर बताया. दोनों पक्षों के बीच विवाद का वीडियो देर रात वायरल हो गया. पहले आप वीडियो क्लिप देखें फिर आपको हम बताएंगे पूरा माजरा क्या है.
video- 1
video- 2
video- 3
दरअसल विवाद उस वक्त सामने आया जब बाइक सवार ने इनोवा सवार को ओवरटेक कर यह कहते हुए रोक दिया, कि वे लड़की को छेड़ रहे थे थाने चलो. इनोवा सवार युवकों ने जब बाइक सवार से उनका परिचय जानना चाहा तो बाइक सवार ने खुद को जमशेदपुर एसपी का रीडर बताया. हालांकि उनके बाइक पर पुलिस विभाग का टैग लगा हुआ है ऐसा वीडियो क्लिप में भी देखा जा सकता है. व्यक्ति कौन है यह जांच का विषय है. वही इनोवा सवार युवक अड़ गए और बाइक सवार का वीडियो बनाने लगे. करीब आधे घंटे तक तीनों बीच सड़क पर गुत्थम- गुत्थी करते नजर आए. इनमें से एक युवक वीडियो बनाता रहा. जिसे बाद में उसने हमें उपलब्ध कराए. जैसा की वीडियो क्लिप देखकर प्रतीत होता है, कि बाइक सवार व्यक्ति इनोवा सवार युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए धौंस जमाना चाह रहा है, जबकि इनोवा सवार युवक बाइक सवार से अपनी गलती का प्रमाण मांगते हुए उनकी बाइक की चाबी लेना चाह रहा है, और पुलिस के पास चलने की बात कर रहा है. संभवतः तीनों नशे की हालत में थे हालांकि मामला थाने तक नहीं पहुंचा तीनों अपने-अपने रास्ते चलते बने.
Reporter for Industrial Area Adityapur