आदित्यपुर सोमवार की सुबह आदित्यपुर थाना अंतर्गत घोड़ा बाबा मंदिर के पीछे स्क्रैप टाल के पास अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. आग की ऊंची- ऊंची लपटों से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. समय रहते आदित्यपुर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और करीब डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बात दें कि समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो स्कैप टाल और सरकारी पशु चिकित्सालय को आग अपनी चपेट में ले लेता. साथ ही आसपास बसे घरों को भी अपनी जद में ले लेता.
video
स्क्रैप टाल मालिक वरुण सिंह ने बताया कि यह नशेड़ियों की करतूत है. अक्सर क्षेत्र में नशेड़ी गांजा और ब्राउन शुगर का सेवन करने आते हैं और माचिस की तीली जलाकर इधर उधर फेंक देते हैं. उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर यदि काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बाईट
वरुण सिंह (टाल संचालक)
उधर दमकल कर्मी शिव शंकर यादव ने बताया कि आग काफी भयावह थी. जैसे ही सूचना मिली फौरन घटस्थल के लिए रवाना हुए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का स्पष्ट कारण तो नहीं बताया जा सकता है, मगर समय पर स्थिति को काबू कर लिया गया यह बड़ी उपलब्धि रही. फिलहाल आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बाईट
शिव शंकर यादव (दमकल कर्मी)