ADITYAPUR बुधवार देर शाम सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती में वरुण लोहार के घर अचानक आग लगने से घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया. हालांकि पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर घर को जलने से नहीं बचा सके. वैसे गनीमत रही कि घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि घर में मोमबत्ती जलाकर वरुण लोहार कहीं बाहर निकला था, इसी बीच मोमबत्ती की लौ ने पूरे घर को खाक में तब्दील कर दिया. बताया जा रहा है कि अगलगी में पलंग और घर में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वरुण दिहाड़ी मजदूर बताया जा रहा है.
video

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन