आदित्यपुर: बुधवार को एक तरफ जहां चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन परेशान रही दूसरी तरफ आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित केडिया पेट्रोल पंप के समीप रात के 8:00 के आसपास टाटा स्टील ग्रोथ शॉप कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू प्रसाद ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर जगन्नाथपुर निवासी विनय सिंह पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर ₹25000 नगद, एक सोने की अंगूठी और एक सोने चेन लेकर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल विनय सिंह को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में विनय सिंह ने होश में आने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि बुधवार की रात 8:00 बजे के आसपास वे अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में केडिया पेट्रोल पंप गम्हरिया के समीप अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू प्रसाद, गुड्डू सिंह और शुभम सिंह ने 10- 15 अज्ञात लोगों के साथ घेरकर जानलेवा हमला किया और पॉकेट में रखे ₹25000 नगद, सोने की अंगूठी और सोने का चैन लेकर भाग निकले. आवेदन में बताया गया है कि भगाने के क्रम में सभी ने जान से मारने की धमकी दी है. सभी के भागने के बाद फोन पर घटना की सूचना अपने बड़े भाई मुकेश कुमार सिंह को दी. उसके बाद बेहोश हो गए. हमें जब होश आया तो हम टीएमएच अस्पताल में थे. होश में आने के बाद घटना को याद करने के बाद आवेदन लिखवाया. उन्होंने आशंका जताई है कि उपरोक्त सभी व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं. मुझे डर है कि हमारे परिवार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, क्योंकि अनूप प्रसाद इसके पहले भी गोली चालन की घटना में जेल जा चुका है. बताया कि वह टीजीएस कंपनी का एम्पलाई है और स्क्रैप माफियाओं के साथ उसकी साथ गांठ है. गम्हरिया क्षेत्र में कई स्क्रैप टाल उसी के संरक्षण में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.