आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड- 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने देर शाम खरकई पुल पर पहुंचकर नदी में बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. बता दें कि लगातर हो रहे बारिश के कारण खरकई नदी के जलस्तर में वृध्दि हो रही है. यह नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रहा है. जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
पूर्व पार्षद ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अपने वार्ड के तटीय क्षेत्र के लोगों को एहतियात सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी है. साथ ही हर वक्त अलर्ट रहने की अपील की. उन्होंने लोगों से किसी भी परिस्थिति में उनसे संपर्क करने और जरूरी पड़ने पर जिला प्रशासन को अवगत कराने की बात कही है. बता दें कि वार्ड- 17 में इंदिरा बस्ती, शांति नगर और जयप्रकाश उद्यान का क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित है. ये इलाके खरकई नदी के तट से सटे हैं और हर साल बाढ़ का पानी इन इलाकों में घुसता है.