आदित्यपुर: रांची मे हुए दंगा के कारण सरायकेला जिले में रविवार से धारा 144 धारा लगा दिया गया है. जिसके चलते सिंहभूम ट्रैक्टर 407 ऑनर सप्लायर मजदूर यूनियन द्वारा प्रस्तावित सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि बालू खनन पर रोक के खिलाफ सिंहभूम ट्रैक्टर 407 ऑनर सप्लायर मजदूर यूनियन द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसे स्थगित करते हुए भीड़- भाड़ नही करते हुए सिंहभूम ट्रेक्टर 407ऑनर सप्लायर मजदूर यूनियन के लोगो ने अकेले- अकेले विरोध- प्रदर्शन किया. यूनियन के संरक्षक सह भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द बालू के टेंडर की व्यवस्था करे नही आंदोलन जारी रहेगा. धारा 144 हटने के बाद जिला मुख्यालय में उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि यह आंदोलन तबतक जारी रहेगा, जबतक सरकार उनकी मांगों को पूरा नही कर देती है. उन्होंने बताया कि अब पंचायत चुनाव भी संपन्न हो चुका है. ऐसे में बालू खनन का पट्टा पंचायतों को दिया जाना चाहिए, ताकि रोजगार के साथ-साथ विकास कार्य भी चलता रहे, और सरकार को राजस्व भी प्राप्त होती रहे.