आदित्यपुर : शनिदेव भक्त मंडली की ओर से रविवार को महा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान दो हजार स्कूली बच्चों शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में एलकेजी से लेकर 10वी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. सभी बच्चों को 6 वर्गो में बांटा गया था. सभी 6 वर्गो में से दस दस बच्चे को चयनित कर 60 बच्चो को मंडली स्थापना दिवस 17 जनवरी 2023 को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएवी आदित्यपुर एन आई टी के प्रिंसिपल ओपी मिश्रा उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुवात 9 बजे से हुई और 12 बजे तक चली.
कार्यक्रम में मंडली संस्थापक एस के अली के साथ मंडली उपाध्यक्ष पंकज कुमार रामा ने मंच की साझा किया. कार्यक्रम में महिला वोलेंटियर्स ने बच्चों को अच्छी तरह से देख रेख की साथ ही करीब 100 से अधिक मंडली सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जी तोड़ मेहनत दी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश मिश्रा को एक स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही सबसे बच्चो को प्रतियोगिता तक पहुंचाने वाले तीन सायान सिद्धा बिस्वास, संजय स्वर्णकार और देवब्रत सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर कुमार नायक , आशीष दे, आशीष बनर्जी , अजय मंडल , आशुतोष प्रधान , अमित कुमार , अतुल मुखर्जी , कैलाश नाथ मंडल , बबलू कुमार, एम वाराह कुमार , दीपक सोनी , दीपक कुमार महतो , गौरांगो धर , धृतमान मंडल, प्रिंस कुमार पाठक, मिलन बेरा, मिलन कांति संतरा, देव प्रकाश गोराई, नरेश कुमार टुडू, बिंदु भूषण सिंह , मोनोजित महतो , प्रदीप कुमार प्रसाद , सितांगशु डे , सुदीप कुमार महतो , आयुष्मान गर्ग , जयदेव बनर्जी, चंदन कुमार पाण्डेय, सुबीर घोषाल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.