जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार शनिवार को सरायकेला के आदित्यपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेसी नेता अजय सिंह के आवास पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की.
इस दौरान मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी, पार्षद नीतू शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अजय का गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे पूर्व डॉक्टर अजय का कांग्रेसियों ने ढोल- नगाड़ों से स्वागत किया. वैसे मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर अजय ने झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए विशेष कक्ष उपलब्ध कराने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे गलत बताया.
साथ ही राज्य सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की. वहीं राज्य के नियोजन नीति पर भी उन्होंने सवाल उठाए. इसके अलावा सातवीं अनुसूची से मैथिली, मगही सहित अन्य भाषाओं को बाहर करने पर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने बताया कि इससे राज्य के बड़े पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सकेगा. विदित रहे कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार है. जिसमे कांग्रेस मुख्य सहयोगी पार्टी है. ऐसे में डॉक्टर अजय के इस बयान के राजनीतिक पंडित कई कयास लगा सकते हैं.
Exploring world