आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरकार और पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोग अज्ञानता वश ठगी के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला आदित्यपुर का है.
जहां दिंदली बस्ती निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी एसएनआर नायडू साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. अपराधियों ने उन्हें अपना शिकार बनाया है. साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी के खाते से फिक्स डिपाजिट के दो लाख उड़ा लिए हैं. इससे पूर्व साइबर अपराधियों ने पिछले साल जून महीने उनके बचत खाते से 9,999 रूपये उड़ा लिए थे. जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक मैनेजर से की थी.
बैंक मैनेजर की सलाह पर उन्होंने शेष बचे राशि को फिक्स डिपाजिट कर दी थी. मगर उन्हें क्या पता कि साइबर अपराधी की नजर उनके खाते पर अभी बनी हुई है. जैसे ही एफडी की मियाद पूरी हुई साइबर अपराधियों ने बगैर ओटीपी या पासवर्ड के उनके खाते से दो बार में 50 हजार और दो बार में 49,999 रूपये निकाल लिए. पीड़ित सेवानिवृत्त रेलकर्मी का आदित्यपुर शिवा नर्सिंग होम कंपलेक्स स्थित इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट है. जहां पिछले साल जून महीने में ही उन्होंने खाता खुलवाया था. खाता खुलवाने के कुछ दिनों बाद ही साइबर अपराधियों ने उनके फोन पर कॉल कर ओटीपी मांग खाते से 9,999 रूपये उड़ा लिए थे. उस वक्त बैंक मैनेजर के कहने पर उन्होंने सेविंग अकाउंट को बंद कर शेष बचे पैसों को फिक्स डिपाजिट कर दिया था. इस बार साइबर अपराधियों ने बगैर ओटीपी के ही सेवानिवृत्त रेलकर्मी के खाते से दो लाख रूपये उड़ा लिए. पीड़ित रेलकर्मी ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. मामला दर्ज होते ही आदित्यपुर थाना पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच में जुट गई है.