आदित्यपुर: जमशेदपुर और सरायकेला की प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकाई में बीते 23 अगस्त को आए बाढ़ के बाद पानी घटने के बाद पिछले दो तीन दिनों से मगरमच्छ दिखने की सूचना मिल रही है. कुछ लोगों ने इसके वीडियो भी वायरल किए हैं. मगर वन विभाग ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है.
हमारे हाथ भी वायरल वीडियो लगे हैं इसे आप भी देखें.
video
विज्ञापन
वीडियो का स्थान स्पष्ट नहीं हो रहा है, मगर दावा किया जा रहा है, कि यह वीडियो खरकई नदी का है. यह भी दावा किया जा रहा है कि इसे आदित्यपुर टोल ब्रिज के नीचे सामलौंग बस्ती से सटे खरकई नदी के तट पर स्थानीय युवकों ने देखा है.
आखिर कहां से आया मगरमच्छ !
खरकई नदी में मगरमच्छ मिलना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. मगरमच्छ इस नदी में कहां से आया इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है. माना जा रहा है, कि पिछले दिनों आई बाढ़ में टाटा जू के मगरमच्छ बहकर नदी में आ गए हैं. हालांकि टाटा जू की ओर से भी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इससे पूर्व साल 2008 में आई बाढ़ में टाटा जू के तीन मगरमच्छ भटक गए थे. इनमें से 2 को बरामद कर लिया गया था. जबकि तीसरे का कोई सुराग नहीं मिल सका था. अब सवाल यह उठता है कि क्या यह वही मगरमच्छ है !मगर जब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होता है तब तक इसे वायरल वीडियो ही माना जाए.
Exploring world
विज्ञापन