आदित्यपुर: खुद को गैंगस्टर बताते हुए अपराधकर्मी आशीष पाठक इन दिनों शोषल मीडिया पर अलग- अलग फेसबुक आईडी के जरिये आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, अपराधकर्मी संतोष थापा और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ जहर उगल रहा है. आखिर उसे इतनी ताकत कहां से मिल रही है !


मीडिया में इसकी जोर- शोर से चर्चा हो रही है. आखिर जिला अपराध अनुसंधान केंद्र और आईटी सेल क्या कर रही है ! क्या आदित्यपुर में कोई बड़ी आपराधिक षड्यंत्र की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है ? हमारे हाथ अपराध कर्मी आशीष पाठक का एक और फेसबुक आईडी से वायरल हुए पोस्ट लगे हैं. जिस पर अपराध कर्मी आशीष पाठक और आदित्यपुर थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर हुए चैट आप साफ देख सकते हैं. चैट में आशीष पाठक खुलेआम थाना प्रभारी को चुनौती देते देखा जा सकता है. क्या है चैट में इसे आप भी देखें.
देखें अपराधकर्मी आशीष पाठक और आदित्यपुर थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर चैटिंग के अंश
वैसे सवाल यह उठता है, कि आखिर आशीष पाठक इतनी हिम्मत कहां से जुटा रहा है. भाटिया बस्ती में पिछले दिनों हुए तलवारबाजी के बाद चर्चा में आया आशीष पाठक खुद को कुख्यात कृष्णा गोप और बबलू दास का शागिर्द बताता है. आशीष पाठक के इस फेसबुक पेज के लिंक को आप देखें किस तरह हाथों में पिस्टल और हथियार लहराता पोस्ट व फेसबुक पर शेयर कर रहा है. इतना ही नहीं आशीष पाठक पिस्टल लिए पोस्ट थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर भी डाल कर उसमें लिख रहा है, यह तो एक झांकी है. इस से भी खतरनाक हथियार उसके पास मौजूद हैं. इस पोस्ट में भी उसने डिप्टी मेयर अमित सिंह और संतोष थापा गिरोह के खात्मे में का जिक्र कर रहा है.
देखें आशीष पाठक का फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/ak.pathak.96558
हमारे पास एक मैसेंजर का लिंक भी उपलब्ध है. जिसमें थाना प्रभारी फेसबुक कॉलिंग पर अपराध कर्मी आशीष पाठक से बात कर रहे हैं.
देखें फेसबुक कॉलिंग की क्लिप
तो क्या आदित्यपुर थाना प्रभारी और अपराध कर्मी आशीष पाठक के बीच कुछ डील हुई है ! या थाना प्रभारी से आशीष पाठक खफा है ! खफा है तो क्यों है ? जैसा कि आशीष के पोस्ट में लिखा गया है, कि आप भी उन लोगों (संतोष थापा गिरोह) के झांसे में आ गए हैं. आपने ठीक नहीं किया….
तस्वीरों से समझिए आशीष पाठक क्या संदेश देना चाह रहा है (सारी तस्वीरें आशीष पाठक के फेसबुक पेज से निकाले गए हैं)
कुल मिलाकर कह सकते हैं, कि आदित्यपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना चल रही है. वैसे छठ के दूसरे अर्ध्य के दिन बेल्डीह छठ घाट पर हुए बमबारी की घटना के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय हुआ अपराध कर्मी आशीष पाठक को हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है. दो गिरोह के बीच छिड़े जंग का खामियाजा कहीं डिप्टी मेयर अमित सिंह और स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी को नहीं भुगतना पड़े.
